
फैक्ट्री का नवीनीकरण कराएं
हापुड, सूवि(ehapurnews.com):जनपद हापुड में स्थापित प्रतिष्ठानों, जोकि कारखाना अधिनियम्-1948 के अन्तर्गत पंजीकृत है, किन्तु उनके अधिष्ठाता / प्रबन्धक द्वारा अपने कारखाने का लाईसेंस नवीनीकरण नहीं कराया गया है, को निर्देशित किया जाता है कि वे अपने कारखानें का कारखाना अधिनिमय्-1948 के अन्तर्गत niveshmitra.up.nic.in पोर्टल के माध्यम से नवीनीकरण कराना सुनिश्चित करें।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
























