सरस्वती मेडिकल द्वारा “यंगस्टर्स में हार्ट अटैक” पर जागरूकता वार्ता का आयोजन











हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद(ehapurnews.com): सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल, पिलखुवा–हापुड़ द्वारा “यंगस्टर्स में हार्ट अटैक” विषय पर स्वास्थ्य जागरूकता वार्ता का आयोजन JMS ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स में किया गया। अपने सामुदायिक स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम के तहत, सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल, पिलखुवा–हापुड़ ने “यंगस्टर्स में हार्ट अटैक” विषय पर एक जागरूकता व्याख्यान का आयोजन JMS ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स, हापुड़ के कॉन्फ्रेंस हॉल में किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में हृदय स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, जोखिम कारकों को समझना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के महत्व को बताना था।
हार्ट हेल्थ पर विशेषज्ञ का विचार-विमर्श
कार्यक्रम में डॉ. राहुल रामटेके, सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट, सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने “यंगस्टर्स में बढ़ते हार्ट अटैक” पर एक अत्यंत जानकारीपूर्ण सत्र प्रस्तुत किया।
उन्होंने तनाव, धूम्रपान, खराब खान-पान, शारीरिक निष्क्रियता और अत्यधिक कार्य-दबाव जैसे प्रमुख कारणों पर विस्तार से चर्चा की, जो युवाओं में हृदय रोगों की बढ़ती घटनाओं के लिए जिम्मेदार हैं।
डॉ. राहुल ने शुरुआती लक्षणों जैसे—छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, थकान और हाथ या जबड़े में दर्द—की पहचान और समय पर चिकित्सकीय परामर्श की आवश्यकता पर बल दिया।
साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तनाव प्रबंधन और वार्षिक स्वास्थ्य जांच जैसी रोकथाम संबंधी आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान की सामाजिक जिम्मेदारी और जागरूकता पहल डॉ. मनोज गोविल, मार्केटिंग मैनेजर, सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, ने संस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं, रोगी देखभाल सुविधाओं और सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्थान समाज के कमजोर वर्गों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
एल. रुबावथी, सीनियर एच.आर. मैनेजर ने विद्यार्थियों को ABHA (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) आईडी के महत्व के बारे में बताया और उन्हें डिजिटल हेल्थ रिकॉर्ड से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जिससे चिकित्सा सेवाओं में पारदर्शिता और सुविधा बढ़ेगी।
इस कार्यक्रम में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और साझा की गई उपयोगी स्वास्थ्य जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया।
सशक्त नेतृत्व और समन्वित आयोजन-
कार्यक्रम का सफल आयोजन एन. वर्दाराजन, जनरल मैनेजर, सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के मार्गदर्शन और समन्वय में किया गया, जिन्होंने पूरे आयोजन की रूपरेखा को प्रभावी ढंग से संचालित किया।
JMS ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन्स की ओर से निम्नलिखित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे:
प्रो. (डॉ.) सुभाष गौतम, डायरेक्टर जनरल
डॉ. आयुष सिंघल, मैनेजिंग डायरेक्टर
डॉ. रोहन सिंघल, सेक्रेटरी
डॉ. साक्षी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट हेड
उन्होंने सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम युवाओं में रोकथाम आधारित स्वास्थ्य संस्कृति को बढ़ावा देते हैं।
डॉ. साक्षी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी JMS में ऐसे उपयोगी स्वास्थ्य विषयों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
संस्थान प्रबंधन की बधाई और सराहना
सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चेयरमैन डॉ. जे. रामचंद्रन और वाइस चेयरपर्सन रम्या रामचंद्रन ने पूरी आयोजन टीम को बधाई दी और इस सामाजिक रूप से उपयोगी कार्यक्रम की सफलता की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास संस्थान की जनस्वास्थ्य एवं सामुदायिक शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

सामुदायिक स्वास्थ्य एवं शिक्षा के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता

सरस्वती इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल, पिलखुवा–हापुड़ अपने मिशन — उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सामुदायिक कल्याण — को सशक्त रूप से आगे बढ़ा रहा है।
संस्थान स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों और आउटरीच प्रोग्राम्स के माध्यम से समाज को अधिक स्वस्थ, जागरूक और सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्यरत है।







  • Related Posts

    हापुड़ के दौमी पुल के पास अवैध कालोनी में गहरे मिट्टी भराव से राजस्व की भारी हानि

    🔊 Listen to this हापुड़ के दौमी पुल के पास अवैध कालोनी में गहरे मिट्टी भराव से राजस्व की भारी हानि हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड पर…

    Read more

    रालोद नेता जयंत चौधरी ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

    🔊 Listen to this रालोद नेता जयंत चौधरी ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): केंद्रीय राज्यमंत्री व राष्ट्रीय लोकदल के सुप्रीमो जयंत…

    Read more

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    हापुड़ के दौमी पुल के पास अवैध कालोनी में गहरे मिट्टी भराव से राजस्व की भारी हानि

    हापुड़ के दौमी पुल के पास अवैध कालोनी में गहरे मिट्टी भराव से राजस्व की भारी हानि

    रालोद नेता जयंत चौधरी ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

    रालोद नेता जयंत चौधरी ने कारगिल शहीद सतपाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया

    अयादनगर मार्ग का पुल जनवरी में होगा शुरू

    अयादनगर मार्ग का पुल जनवरी में होगा शुरू

    सिंभावली ब्लॉक में तैनात वीडीओ की हृदयगति रुकने से मौत

    सिंभावली ब्लॉक में तैनात वीडीओ की हृदयगति रुकने से मौत

    भैंसा-बुग्गी व बस की भिड़ंत में एक गंभीर

    भैंसा-बुग्गी व बस की भिड़ंत में एक गंभीर

    दो दिन से अपनी मां का इंतजार कर रही बच्ची की मां की तलाश शुरू

    दो दिन से अपनी मां का इंतजार कर रही बच्ची की मां की तलाश शुरू
    error: Content is protected !!