
मजीदपुरा की धंसी सड़क पर वाहन हुआ तिरछा, दे रही हादसों को न्योता
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की बुलंदशहर रोड पर स्थित मोहल्ला मजीदपुरा की गली नंबर जीरो के हालात बेहद खराब है। आधी सड़क एक तरफ से धंसती जा रही है जिसकी वजह से हादसे का खतरा मंडरा रहा है। मामला मंगलवार का है जब एक लकड़ी से लदा वाहन जैसे ही मजीदपुरा की गली नंबर जीरो में पहुंचा तो उबड़ खाबड़ सड़क के कारण वाहन धीरे-धीरे तिरछा होने लगा। तभी चालक ने मिनी ट्रक को पीछे किया और उसे दुरुस्त मार्ग पर ले गया। आधी सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से क्षेत्र में हादसे का खतरा मंडरा रहा है। अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। लोग बेहद परेशान है जिन्होंने मामले में सड़क के निर्माण की मांग उठाई है। लोगों ने बताया कि यदि इस तरह के हालात बने रहेंगे तो कभी भी हादसा हो सकता है। ऐसे में लोगों ने विभाग से मामले में संज्ञान लेने की मांग की है।
Admission open (2025-26)
S.A International School
Call- 9258003065
Email-id stasfee.internationalschool@gmail.com
























