
बच्चों को छोड़कर लौट रहे किसान पर हमला
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के धौलाना क्षेत्र के गांव बासतपुर में किसान पर हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़ित देवेंद्र राणा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अजय पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देवेंद्र राणा ने बताया कि वह 28 अक्टूबर की सुबह अपने बच्चों को स्कूल बस तक छोड़ने गया था। वापस लौटते समय गांव के अजय पाल पुत्र रामचरण सिंह ने उन पर हमला कर दिया। इस दौरान वह नीचे गिरकर घायल हो गए। आरोपी ने धारदार हथियार से उन पर वार किया जिससे पीड़ित घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।
फेस्टिव सीजन में रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बाजार से खरीदें लेटेस्ट कलेक्शन: 9927870069




























