
श्रीमद् भागवत कथा श्रवण से बैकुंठ की प्राप्ति
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): कथा वाचक हार्दिक भाई जोशी जी ने हापुड़ में कहा कि श्रीमद् भागवत एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें सभी ग्रंथों का रस और समस्याओं का हल निहित है। श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करने मात्र से मानव को बैकुंठ धाम की प्राप्ति होती है।
कथा वाचक हार्दिक भाई जोशी जी धर्म परायण स्व. लाला हुकम चंद जी के परिवारजनों द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के दौरान भक्तों को श्रीमद् भागवत का रस्वादन करा रहे हैं। यह कथा श्री सनातन धर्म सभा हापुड़ के सभागार में 31 अक्टूबर तक चलेगी।
कथा वाचक ने इस बात पर चिंता व्यक्त की कि आज कथाएं मनोरंजन व नृत्य आदि का साधन बन गई है ऐसे आयोजन से समाज का भला होने वाला नहीं है। यदि कथा का श्रवण कर समाज के एक व्यक्ति भी अपने जीवन में बदलाव ले आया तो कथा सुनना सार्थक हो जाता है। उन्होंने वृंदावन को एक ऐसा धाम बताया जो तपस्वियों की तपोभूमि है। चैतन्य महाप्रभु ने हरे रामा, हरे रामा, रामा-रामा हरे-हरे के माध्यम से भारतीय वह सनातन संस्कृति का संदेश लोगों को दिया।
कथा वाचक ने संकीर्तन के माध्यम से भक्तों को अंत तक बांधे रखा और समाज में फैली कुरीतियों से दूर रहने का आह्वान किया और कहा कि जब भी विपत्तियां आपको घेरे, तो सतगुरु की शरण में जाओ। सद्गुरु ही भक्ति मार्ग से प्रभु तक ले जाएगा। कलयुग में प्रभु स्मरण ही भवसागर पार किया जा सकता है। विहिप जिला अध्यक्ष सुधीर चोटी व श्री सनातन धर्म सभा हापुड़ के प्रधान रोहित गर्ग आदि ने भक्तों का स्वागत किया।
रिद्धिमा मेकओवर: एक ब्राइडल मेकअप के साथ दो लाइट मेकअप फ्री: 7417707350
























