
100 कुण्डीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ व श्री राम कथा 7 नवम्बर से
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड़ के ग्राम ततारपुर में 100 कुण्डीय श्री शिव शक्ति महायज्ञ एवं श्रीराम कथा का भव्य आयोजन 7 नवंबर 2025 (शुक्रवार) से 16 नवंबर 2025 (रविवार) तक आयोजित किया जा रहा है।गांव ततारपुर हापुड से गढ रोड पर 2-3 किमी दूरी पर स्थित है।दस दिनों तक चलने वाला यह महायज्ञ और कथा नागरिकों के लिए अध्यात्म, भक्ति और संस्कारों का केंद्र बनेगा।सम्भवतः यह पहला अवसर है कि जब ग्रामीण अंचल में इतना बड़ा धार्मिक अनुष्ठान व श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है।
शनिवार, 8 नवंबर 2025 को प्रातः 9 बजे से भव्य कलश यात्रा, यज्ञ मंडप प्रवेश एवं अरणी मंथन का आयोजन किया जाएगा। कलश यात्रा में क्षेत्र के श्रद्धालुओं की बडी तादाद में सहभागिता रहेगी। यज्ञ मंडप में धार्मिक अनुष्ठान और आरती का विशेष कार्यक्रम प्रतिदिन होगा।श्री राम कथा का वाचन महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी जी महाराज द्वारा किया जाएगा।वह श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्श जीवन पथ पर चलने की प्रेरणा देंगे।
आयोजक मंडल ने समस्त ग्रामवासियों, आस-पास के श्रद्धालुओं और भक्तजनों से अनुरोध किया है कि वे परिवार सहित इस अध्यात्मिक महोत्सव में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करे।
कमल डोसा: रात 12 बजे तक फ्री होम डिलीवरी, तीन डोसे के साथ एक मधुबन बड़ा फ्री: 7017570838
























