
खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र-छात्राएं
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के पास के गांव कुराना में शुक्रवार को खेलकूद प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।
कंपोजिट विद्यालय मुरादपुर, न्याय पंचायत कुराना, ब्लॉक सिंभावली जनपद हापुड़ में न्याय पंचायत स्तर पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें न्याय पंचायत के पांच प्राथमिक एवं पांच उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया। खेल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहन किया गया। प्राथमिक स्तर पर लड़कियों में प्रियांशी बंगाली, साक्षी- दरियापुर, महाकशा- मुरादपुर, आफिया- मुरादपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं लड़कों में असद- मुरादपुर, अंश- दरियापुर, अर्पित- कुराना, असद- मुरादपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी के साथ उच्च प्राथमिक स्तर पर लड़कियों में सईदा- मुरादपुर, सुमैया- मुरादपुर, कामना- रझैङा एवं अर्सलान- मुरादपुर, बिलाल- मुरादपुर और लव- रझेड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खैरा एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षिका लक्ष्मी ने खेल प्रतियोगिता प्रारंभ कराई। एनपीआरसी ममता सिरोही एवं उमेश तोमर द्वारा खेलों का संचालन किया गया, बाकी विद्यालयों से शिक्षक शाह फिरोज, रजनी सांगवान, दिव्या सेन, मेहताब, रीना, मधु, दिनेश, दीपक कुमार उपस्थित रहे।
























