
हापुड़ विधायक श्रम व उद्योग समिति के सदस्य नियुक्त
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुसूचित जातियों,अनुसूचित जनजातियों,विमुक्त जातियों सम्बंधी सयुंक्त समिति श्रम स्थायी समिति व उद्योग स्थायी समिति की सदस्यता हेतु हापुड के विधायक विजयपाल आढती को मनोनीत किया है।इस मनोनयन पर भाजपाईयो ने हर्ष व्यक्त किया है और विधायक ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।
लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025


























