
होमगार्ड व कार चालक में हुई बहस का सीसीटीवी आया सामने
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में गांधी बाजार फ्लाईओवर पर गाड़ी खड़ी करने का जब होमगार्ड ने विरोध किया तो उसके साथ धक्का मुक्की की। होमगार्ड ऋषिपाल के साथ हुई धक्का-मुक्की का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस दौरान कार चालक व होमगार्ड में जमकर कहासुनी भी हुई। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
मूलचंद विनोद चंद गुप्ता से आसान किश्तों पर खरीदें वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी और भी बहुत कुछ: 9897333733

























