
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह गुरु का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने चोरी का करीब 70 किलो विद्युत तार, केबल काटने का कटर, अवैध असलहा, घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपी बेहद शातिर किस्म के चोर हैं जिनके विरुद्ध सहारनपुर, हापुड़, मुजफ्फरनगर में विद्युत तार चोरी लूट व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
पुलिस ने राजकुमार पुत्र कालीचरन निवासी प्रताप प्रेमपुर थाना अकबराबाद जनपद अलीगढ़, साहिल पुत्र फजलुद्दीन निवासी ईदगाह वाली मस्जिद के पास थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद, फरदीन पुत्र इरफान निवासी कल्लुगढ़ी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद और जितेंद्र पुत्र नवीन निवासी गली नंबर-3 शिव मंदिर में बाजार थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 70 किलो विद्युत तार, केबल कटने का एक कट्टर, एक अवैध तमंचा मय दो जिंदा कारतूस, अवैध चाकू, घटना में इस्तेमाल दो मोटरसाइकिल बरामद की है। राजकुमार के खिलाफ चार, साहिल के खिलाफ आधा दर्जन, फरदीन के खिलाफ तीन और जितेंद्र के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं।























