
आठ फीट लम्बा अजगर देख उड़े किसानों के होश
हापुड़, सीमन/ अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छतनौरा में गुरुवार को 10 किलो वजनी 8 फीट लंबा अजगर मिलने से लोगों के होश उड़ गए। मामले की जानकारी मिलने पर हापुड़ के वन क्षेत्र अधिकारी मुकेश चंद्रकांत पाल ने टीम का गठन किया। इसके पश्चात वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के पश्चात आखिर अजगर को पकड़कर उसका सुरक्षित रिस्क्यू किया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
गांव छतनौरा में सत्येंद्र के खेतों में अचानक अजगर देख ग्रामीणों के होश उड़ गए। किसान, कामगार खेतों पर काम कर रहे थे। तभी उनकी नजर अजगर पर पड़ी। इसके पश्चात उन्होंने तुरंत वन विभाग को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के पश्चात अजगर को पकड़कर उसका रेस्क्यू किया और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। इसके पश्चात सभी ने राहत की सांस ली।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365
























