
हापुड़: बर्तन व्यापारी को झांसा देकर दो युवक 5200 के बर्तन लेकर फरार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के कसेरठ बाजार स्थित एक बर्तन की दुकान से दो युवक 5,200 के बर्तन लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामला गुरुवार की देर शाम का है जब कसेरठ बाजार निवासी पुलकित जैन की दुकान पर स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे। उन्होंने 5,350 के बर्तन खरीदे, 150 रुपए नगद भुगतान किया और शेष ऑनलाइन भुगतान करने की बात कही। युवक ने मोबाइल नेटवर्क दिक्कत करने का बहाना बनाया। इसी बीच मौका देखकर दोनों ₹5,200 के बर्तन लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने दोनों को काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ ना लगी।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























