
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):जनपद बदायूं के थाना वजीरगंज पुलिस ने हापुड़ से चोरी की गई गाड़ी को बरामद किया है। चेकिंग अभियान के दौरान दो शातिर चोरों को चोरी की ब्रेजा कार के साथ पकड़ा है। चोरों ने डेढ़ माह पहले हापुड़ से कार चोरी की थी। आरोपी बोले चार पहिया वाहनों की चोरी कर परिवार का गुजारा करते हैं। अकुंर सिंह उर्फ गौरव प्रताप सिंह पुत्र मुक्तेशवर सिंह निवासी ग्राम हसनपुर थाना बछरावां जनपद रायबरेली व फैजल उर्फ बोबी पुत्र असलम निवासी आजमवाली मिलक थाना मैनाठेर जनपद मुरादाबाद को कार के साथ गिरफ्तार किया है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365



 Satya Prakash Seeman
Satya Prakash Seeman




















 Pankaj Kashyap
Pankaj Kashyap



