हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा द्वारा “एक राशि एक पौधा – एक नक्षत्र एक पौधा अभियान की शुरुआत करते हुए पौधारोपण किया गया। महासभा पदाधिकारियों ने इस अवसर पर अपनी-अपनी राशि के अनुसार पौधे लगाए। महासभा अध्यक्ष पंडित के0 सी0 पाण्डेय काशी वाले ने कहा कि पौधरोपण का मूल उद्देश्य तभी सार्थक होगा। पौधा लगाने के बाद उसका संरक्षण भी हो। महासभा पौधा लगाने के बाद उसकी देखभाल भी सुनिश्चित करती है। महासभा विद्वान पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ व्यक्ति के कुंडली में ग्रहों को सकारात्मक बनाने के लिए राशि व नक्षत्र के अनुसार पौधा लगाने के लिए निःशुल्क ज्योतिषीय मार्गदर्शन देकर समाज को जागरूक भी कर रहे है जिससे इस कार्य में आम जन मानस भी जुड़ सके। उपाध्यक्ष पंडित गौरव कौशिक ने बताया कि अभियान के तहत बारिश के मौसम में महासभा द्वारा अनेक स्थानों पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इस अवसर पर मंत्री पंडित देवी प्रसाद तिवारी महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, मिडिया प्रभारी पंडित सर्वेश तिवारी, पंडित राहुल शर्मा, पंडित रविशंकर शुक्ला, पंडित जगदम्बा शर्मा आदि ने पौधे लगाए।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
