
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):यदि आप मीटिंग, सेमिनार, वर्कशॉप के लिए किराए पर जगह ढूंढ़ रहे हैं या कोचिंग सेंटर चलाने की सोच रहे हैं तो ऐसे में जॉब सीकर्स एकेडमी आपके लिए लेकर आए हैं स्मार्ट क्लासरूम जिसे आप किराए पर लेकर अपना कोचिंग सेंटर चला सकते हैं। हापुड़ की स्वर्गआश्रम रोड पर स्थित गांव दोयमी में प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक के ऊपर पहली मंजिल पर जॉब सीकर्स एकेडमी द्वारा स्मार्ट क्लासरूम की व्यवस्था की गई है। आने वाले छात्रों के लिए पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है। जॉब सीकर्स एकेडमी का कहना है कि कोचिंग चलाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर का खर्चा छोड़ो बस यहां आओ और रेडीमेड सेटअप से अपना बिजनेस बढ़ाओ। कोचिंग हो या सेमिनार, यहां मिलेगा सब कुछ तैयार। किराए के लिए अभी संपर्क करें: 9259621078.
यहां की खास बात यह है कि यहां पर आपको पार्किंग के साथ-साथ हाई स्पीड वाई-फाई इंटरनेट, लैपटॉप, प्रिंटर, प्रोजेक्टर, स्मार्ट क्लास, इंफ्रास्ट्रक्चर, सीसीटीवी कैमरा, बच्चों के बैठने के लिए कंफर्टेबल सिटिंग, वॉशरूम आदि की व्यवस्था है। यहां रिसेप्शन भी बनाया गया है। साथ ही साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है। बच्चों व स्टॉफ के लिए पानी की भी उचित व्यवस्था की गई है। ठंडे व गर्म पानी के लिए वॉटर प्यूरीफायर लगाया गया है तो देर ना करें अभी संपर्क करें: 9259621078 पर. किराया मात्र 499 रुपए से शुरू।























