कोल्ड स्टोरेज में आलू भंडारण हेतु शुल्क बढ़ाने की तैयारी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): शीतगृह एसोसिएशन ने आलू भंडारण शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है। शुगर फ्री आलू 300 रुपए और नॉन शुगर फ्री का भंडारण शुल्क 280 रुपए कुंतल घोषित किया है। हालांकि बैठक में अंतिम निर्णय होगा। जिला उद्यान अधिकारी डॉक्टर हरित कुमार ने बताया कि हापुड़ शीत गृह संगठन से भी कोई पत्र नहीं मिला है। इस महीने के अंत तक बैठक होगी जिसमें किसान संगठन, शीत गृह एसोसिएशन शामिल होंगे। इसमें ही शुल्क को लेकर अंतिम फैसला होगा।
पिछले वर्ष भी संगठन ने भंडारण शुल्क बढ़ाया था लेकिन प्रशासन की मोहर नहीं लगी थी। तीन साल में शीत गृह के खर्च बढ़ाने का हवाला देकर संगठन के पदाधिकारी भंडारण शुल्क में इजाफा करने का कारण बता रहे हैं।
कमल डोसा प्लाजा लेकर आए हैं नए अंदाज़ में वहीं पुराना स्वाद: 7017570838

