पिलखुवा: आत्महत्या करने के इरादे से खुद पर छिड़का पेट्रोल मुंह में गया, बिगड़ी हालत
हापुड़, सीमन/रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की शमशाद रोड पर स्थित एक मकान खाली करने को लेकर महिला ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। महिला ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। पेट्रोल उसके मुंह में भी चला गया जिससे महिला की हालत और ज्यादा बिगड़ गई। सूचना पर पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को मुचलकों में पाबंद कर जांच शुरू की।
शमशाद रोड निवासी शकील ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ पिछले 40 वर्षों से मकान में रह रही है। कुछ समय पहले इस मकान को कुछ लोगों ने खरीद लिया था। पीड़िता ने बताया कि कुछ दिन पहले जब खरीदार मकान तोड़ने के लिए पहुंचे तो आपसी बात में यह तय हुआ कि जमीन में से 40 गज जमीन पीड़िता को दी जाएगी। आरोप है कि जमीन देने के बजाय वही लोग बुधवार की देर शाम मकान को तोड़ने पहुंच गए। एक साथ घर में घुसे लोगों को देख 30 वर्षीय अप्सरा ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया। इसी बीच थोड़ा पेट्रोल उसके मुंह में चला गया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में अप्सरा को अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
सर्दी से बचने के लिए मात्र 599/- में जैकेट: 8191820867
