पुलिस ने साइबर ठगों से 50 हजार रूपए वापिस दिलाए
हापुड सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड की साइबर क्राइम टीम व देहात पुलिस ने संयुक्त प्रयास करके पीड़ित को साइबर ठगों से 50 हजार रूपए शत प्रतिशत राशि वापस दिला दी।
थाना हापुड़ देहात की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए अथक प्रयास कर खाते से धोखाधड़ी के शिकार हुए पीड़ित को 50,000/- रुपये नकदी (शत-प्रतिशत) वापस करायी गई।पीड़ित इंसाफ गांव सलाई हापुड है।पीड़ित ने पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457
