
बैंकटहालों में परोसी जा रही है देशी-विदेशी शराब
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विवाह सीजन व सर्दी पूर्ण यौवन पर है जिस कारण देशी-विदेशी शराब की मांग बढ़ रही है। शराब के ठेकों पर भीड़ तो नजर आती है, परंतु इससे भी अधिक शराब बैंकटहालों में चोरी-छिपे परोसी जा रही है, तथा बैकटहालों के बाहर कारों में बैठकर शराब पीने वालों की संख्या भी बढ़ी है।
अस्थाई रुप से शराब परोसने के लिए आबकारी विभाग से टैम्प्रेरी लाइसैंस लेना होता है जिसमें लिखित शर्तो को पूरा करना होता है, परंतु शर्तो के विपरीत, विदेशी व तस्करी की शराब भी परोसी जा रही है। आबकारी विभाग को इस ओर कारगर कदम उठाना चाहिए।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
























