विधायक ने हापुड के एक और मरीज को मदद दिलाई
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के विधायक विजयपाल आढती रोगियों को मदद दिलाने में पीछे नही है।अब उन्होने एक और रोगी को मदद दिलाई है। हापुड़ के राजेंद्र सिंह निवासी न्यू शिवपुरी को विधायक विजयपाल की सिफारिश पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता रू 186585 की स्वीकृति शासनादेश सं.एफ-496 / मु.म.का-लेखा-2(वि.को.) / 2024 दिनांक 18/12/2024 द्वारा ई-पेमेंट संख्या-RBI 3542400673321 दिनांक 18/12/2024 के माध्यम से अस्पताल इण्डोलाईट इंडिया लि. को भेज दी गयी है जिसकी संदर्भ संख्या 14120424000036 है।विधायक के नेक कार्य की प्रशंसा की जा रही है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर