बंदर व कुत्तों के आतंक से लोग दुखी

0
221
Lavc57.107.100









बंदर व कुत्तों के आतंक से लोग दुखी

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो बंदर व कुत्तों का आतंक हापुड़ के पूरे शहर में फैला है, जो घरों में घुस कर सामान उठा कर ले जाते है और बालक व बड़ों को काटकर जख्मी कर रहे है। हापुड़ के सरकारी अस्पताल में रेबीज के इंजैक्शन लगवाने वालों की लाइन लगी है।

नगर पालिका परिषद हापुड़ के वार्ड -31 की सभासद मनीषा कस्तूरी ने अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन देकर उनका ध्यान देवलोक कालोनी, पटेल नगर, शिवपुरी, रेवती कुंज, पंजाबी कालोनी में व्याप्त बंदरों व कुत्तों के आतंक की ओर ध्यान आकर्षित किया है। सभासद ने वार्ड के नागरिकों को कुत्तों व बंदरों के आतंक से मुक्ति दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here