एक दर्जन से अधिक लोग घर में घुसे परिजनों को पीटा
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव वनखंडा में एक घर में घुसकर 15 दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित पक्ष ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही परिजनों में दहशत की स्थिति बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि सोमवार आज घर में बिटिया की शादी है। रात करीब 9:00 बजे के आसपास बारात आएगी। संभावना है कि दबंग फिर से अपनी दबंगई दिखा सकते हैं। ऐसे में उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
नरेंद्र कुमार पुत्र किशोरी लाल निवासी वनखंडा ने बताया मामला रविवार की रात का है। जब उनके भाई की बेटी की सगाई में परिजन गए हुए थे। घर पर वह, उनका पुत्र संदीप और पत्नी मौजूद थी। तभी मुंह पर कपड़ा बांधे करीब 15 से 16 लोग घर में घुस आए और परिजनों के साथ जमकर मारपीट करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडे चलाए। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए और तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़े लेकिन आरोपी तब तक फरार हो गए।
पीड़ित परिवार का कहना है कि परिजनों में दहशत का माहौल है। सोमवार आज घर में बिटिया की शादी भी होनी है। बारातियों के स्वागत की तैयारी चल रही है। ऐसे में दबंग लोगों में खौफ है। परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214