हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़मुक्तेश्वर नगर मण्डल के वार्ड न० 16 गाँव नया बाँस बख्तापुर में “गाँव चलो” अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत शिव मंदिर पर बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक की। बैठक में प्रवासी के रूप में भाजपा नगर मन्त्री रोहित मल्होत्रा व संयोजक लोकेश राणा उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रोहित मल्होत्रा ने उपस्थित समस्त कार्यकर्ताओ के साथ गाँव में घर-घर संपर्क कर,नमो ऐप डाउनलोड,अयोध्या श्रीराम मन्दिर दर्शन एवं उपस्थित वरिष्ठ जनों से सरकार की उपलब्धियाँ साझा की एवं 2024 के आगामी चुनाव में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन की अपील की।
ग्राम खिचरा में सड़क की 29.49 लाख से होगी मरम्मत विधानसभा
🔊 Listen to this ग्राम खिचरा में सड़क की 29.49 लाख से होगी मरम्मत विधानसभाहापुड सीमन (ehapurnews.com ): जनफद हापुड की धौलाना विधान सभा क्षेत्र के ग्राम खिचरा से पूठी…
Read more























