हापुड़ में सेक्स रैकेट का खुलासा, 12 महिलाओं समेत 15 पकड़े, आपत्तिजनक सामग्री बरामद

0
6675







हापुड़, सीमन/अशोक तोमर, अमित कुमार (ehapurnews.com): हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित आदर्श नगर व जसरूप नगर में एक मकान सेक्स रैकेट का अड्डा बना हुआ था जहां से पुलिस ने देह व्यापार का खुलासा करते हुए देह व्यापार में शामिल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें नेपाल और बिहार की महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने मामले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौके से पुलिस ने आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है। सेक्स रैकेट का अड्डा बन चुके मकान से 18 मोबाइल फोन, 8340 नकद, सील और इस्तेमाल हुए कंडोम बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर देह व्यापार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें: ये भी पढ़ेः- हापुड़ के होटल गलत गतिविधियों में लिप्त

हापुड़ पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि हापुड़ की दस्तोई रोड पर स्थित जसरूप नगर में चंचल पुत्री राकेश के मकान में सेक्स रैकेट चल रहा है। सूचना को सटीक मानकर पुलिस ने जाल बिछाया और मौका देखकर छापा मार दिया। पुलिस ने आपत्तिजनक चीजें भी मकान से बरामद की हैं। साथ ही 12 महिलाओं समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की कार्रवाई के दौरान मकान में मौजूद आरोपियों में हड़बड़ी मच गई। सभी अपना मुंह छिपाने लगे लेकिन पुलिस ने एक को ना छोड़ा और गिरफ्तार कर लिया।


इन 15 को पकड़ा:
पुलिस ने बबीता पत्नी श्याम कुमार बंसल, सीमा पत्नी नेत्रपाल, नानक चंद पुत्र हरवंश, निवासीगण आदर्श नगर कॉलोनी हापुड़, सुमन पत्नी राजीव निवासी मोहल्ला चमरी हापुड़, सोनम पत्नी विजेंद्र सिंह निवासी ग्राम खेड़ा पिलखुवा, शबाना पत्नी आरिफ निवासी आदर्श नगर कॉलोनी हापुड़, सुमन पत्नी सतीश निवासी रामगढ़ी हापुड़, मूल रूप से बिहार के नालंदा के गांव हिलसा निवासी रिचा पत्नी मुकेश जो हाल में चंचल के मकान में रह रही थी समेत नेपाल के काठमांडू के गांव भरईया निवासी रितु पत्नी नरेंद्र पुत्री राम चरण हाल निवासी मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के लोहा का अहाता, सोनिया पुत्री राजा राम निवासी लोहे का अहाता निवासी ब्रह्मपुरी मेरठ, पिंकी पुत्री अशोक निवासी गोल मार्केट नबी करीम हापुड़, इरशाद पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी आवास विकास कॉलोनी बुलंदशहर रोड हापुड़, महेंद्र पुत्र रामफल सिंह निवासी सैतकुआं खरखोदा मेरठ, अरुणा पत्नी सुनील पुत्री सोमवीर सिंह निवासी मानपुर गढ़ रोड थाना मेडिकल जिला मेरठ तथा चंचल पत्नी सुशील निवासी दसोई रोड जसरूप नगर हापुड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि यह घिनोना खेल चंचल के मकान में चल रहा था।
यह किया बरामद: 
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही दो इस्तेमाली कंडोम, 10 सील पैकेट समेत कंडोम के कुल 16 पैकेट, 18 मोबाइल, 8340 रुपए नकद बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ेः- हापुड़ के होटल गलत गतिविधियों में लिप्त

Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here