टीजीटी की परीक्षा में 635 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

0
1315
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : प्रशिक्षक स्नातक शिक्षक (टीजीटी) की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। इस दौरान जनपद हापुड़ में नौ केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक रुप से संपन्न हुई। जिले में दो पालियों में आयोजित परीक्षा में 635 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि 3667 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जनपद हापुड़ में सर्वोदय इंटर कालेज, डीपीएस, एसएसवी इंटर कालेज, राजपूताना रेजीमेंट इंटर कालेज, मारवाड़ इंटर कालेज, श्री चंडी विद्यालय इंटर कालेज, बिजेंद्र आदर्श इंटर कालेज तथा एसएसके इंटर कालेज को केंद्र बनाया गया था। शनिवार को भी इन केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था। रविवार को आयोजित परीक्षा में दो पालियों में कुल 4302 छात्र पंजीकृत थे। इनमें सुबह की पाली में 1598 पंजीकृत छात्रों में 1394 उपस्थित रहे जबकि 204 अनुपस्थित रहे वहीं दूसरी पाली में 2704 पंजीकृत थे, इनमें 2273 उपस्थित रहे तथा 431 ने परीक्षा छोड़ दी। कुल 3667 ने परीक्षा दी और 635 अनुपस्थित रहे।

FoodHub दे रहे हैं Free Home Delivery (Min Rs. 200 within 3 KM), अभी कॉल करें: 6398888613, 7078480342