उत्तर प्रदेश में 6000 संविदा बस चालक भर्ती

0
1003
Vector illustration of a bus driver.









उत्तर प्रदेश में 6000 संविदा बस चालक भर्ती

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में संविदा पर चालकों की बम्पर भर्ती होने जा रही हैं। शैक्षिक योग्यता और मिलने वाले पारिश्रमिक तय कर दिया गया है। प्रदेश भर के 115 डिपो में छह हजार संविदा चालकों की भर्ती की मंजूरी मिली हैं।

इच्छुक आवेदनकर्ता शैक्षिक योग्यता. के आधार पर अपने जिले के क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय में आवेदन कर सकेंगे। प्रपत्रों की जांच में पास होने पर ड्राइविंग टेस्ट होगा। पास होने पर सीधी भर्ती में कर्मचारी या बिचौलिए अवैध धनराशि मांगते है तो 1800-180-2877 पर शिकायत कर सकते हैं।

ये होगी योग्यताः
शैक्षिक योग्यता आठवीं पास, न्यूनतम उम्र साढ़े 23 साल होनी चाहिए एक रुपये 89 पैसा प्रति किमी. मानदेय, 22 दिन रहेगी ड्यूटी-भत्ता

5.3 फुट से अधिक कद, 23 से अधिक आयु जरूरी

■- 22 दिन ड्यूटी व पांच हजार किलोमीटर पूरा करने पर 3000 रुपये प्रोत्साहन।

दो वर्ष की निर्धारित सेवा पूरी करने पर 16,593 फिक्स वेतन

* दुर्घटनारहित बस संचालन करने पर अतिरिक्त वार्षिक प्रोत्साहन।

■ ईपीएफ, दुर्घटना बीमा 7.50 लाख रुपये तक की सुविधा देगा।

■ फ्री बस यात्रा पास की सुविधा नियम, शर्ते के मुताबिक मिलेगा।

आवेदक की लंबाई कम से कम 5 फुट 3 इंच होना चाहिए।

* न्यूनतम उम्र 23 वर्ष 6 माह, शैक्षिक योग्यता आठवीं पास ।

■ आवेदक के भारी वाहन चलाने का दो वर्ष पुराना ट्रांसपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here