दो महिला सहित 6 लोगों को दुष्कर्म मामले में आजीवन सजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ न्यायालय ने 16 साल पुराने एक मामले में दुष्कर्म, षडयंत्र रचने तथा एससी-एसटी एक्ट में दो महिला सहित 6 लोगों को दोषी पाया है और सभी दोषियों को आजीवन कारावास व 80 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है। यह मामला थाना धौलाना का है। मुकद्दमा संख्या 48/07 के अंतर्गत धारा 376, 34, 120 बी व 3(1) 12 एससी एसटी एक्ट के तहत कलवा पुत्र शौकत, आसिफ पुत्र फजलू, अख्तर पुत्र शब्बीर, शाह फैजल पुत्र नजाकत, विमला देवी पत्नी अख्तर, सभी निवासी गांव बझैड़ा कला तथा पिंकी देवी पत्नी सतीश निवासी गांव खिमावली थाना मुरादनगर के विरुद्ध दर्ज हुआ था। हापुड़ न्यायालय ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद सभी 6 आरोपियों को दुष्कर्म, षडयंत्र रचने तथा एससीएसटी के तहत दोषी माना और सभी को आजीवन कारावास व 80 हजार रुपए के अर्थदंड की सजा दी है।
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586