गोयल इंडस्ट्रीज के कच्ची घानी सरसों तेल पर 50 हजार जुर्माना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जनपद में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर चलाए गए अभियान में अधोमानक पाए गए खाद्य पदार्थो के 20 प्रतिष्ठानों पर सितम्बर माह में करीब पौने पांच लाख रुपए अर्थदंड लगाया गया है। इन 20 प्रतिष्ठानों में सर्वाधिक अर्थदंड गोयल इंडस्ट्रीज हापुड़ कच्ची घानी सरसों के तेल पर पचास हजार रुपए अर्थदंड लगाया गया है। विवरण इस प्रकार है।
1-सुभाष पुत्र श्री हरिओम निवासी ग्राम कस्तला कासमाबाद, थाना- पिलखुआ जनपद- हापुड (महिन्द्रा बुलेरो गाडी से सप्लाई) पनीर,दस हजार रूपए,-2गोयल इण्डस्ट्रीज निकट आई.टी.आई. दिल्ली रोड हापुड,कच्ची घानी सरसो का तेल पचास हजार रुपए,3-रविन्द्र यादव पुत्र श्री विजय सिंह निवासी 150 राजीव नगर मण्डी चौक गढ़मुक्तेश्वर हापुड (देवेन्द्र टी स्टॉल स्वर्ग आश्रम रोड हापुड),मिश्रित दूध,पच्चीस हजार रूपए,4-मनोज कुमार पुत्र श्री सुखवीर निवासी० ग्राम एवं पोस्ट सफियाबाद लोटी थाना- मुन्डाली जनपद मेरठ (मोटर साईकिल पर सप्लाई),मिश्रित दूध,बीस हजार रूपए,5-मौ० अली पुत्र श्री तौसीफ निवासी ग्राम घुघराला थाना- हाफिजपुर जनपद हापुड (मोटरसाईकिल पर सप्लाई),भैस का दूध,पच्चीस हजार रूपए,6-रोहित कुमार पुत्र श्री राजपाल सिंह निवासी ग्राम भोवापुर थाना- सिम्भावली जनपद- हापुड (मोटर साईकिल से सप्लाई),मिश्रित दूध,पच्चीस हजार रूपए,7-सतीश कुमार पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह निवासी ग्राम शौलाना, थाना MILK धौलाना, जनपद हापुड (मावा भट्टी),पच्चीस हजार रूपए,8-
मौ० कैफ पुत्र श्री अफसर अली, निवासी ग्राम बडौदा सिहानी, सपनावत, हापुड (मोटरसाईकिल पर सप्लाई),मिश्रित दूध,पच्चीस हजार रूपए,9-अजय कुमार पुत्र नन्हे सिंह निवासी- म0न0-61, रेलवे रोड गढ़मुक्तेश्वर पोस्ट गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड (आकाशदीप स्वीटस गढ चौपला गढ़मुक्तेश्वर हापुड)खोया,बीस हजार रूपए10-
अजय कुमार पुत्र नन्हे सिंह निवासी- म0न0-61, रेलवे रोड गढ़मुक्तेश्वर पोस्ट गढ़मुक्तेश्वर जनपद हापुड (आकाशदीप स्वीटस गढ चौपला गढ़मुक्तेश्वर हापुड)सफेद छैना का रसगुल्ला,बीस हजार रूपए,11-
गोलू त्यागी पुत्र लीलू त्यागी निवासी ग्राम अमीपुर, पोस्ट अमीपुर थाना भोजपुर गाजियाबाद (मोटरसाईकिल से सप्लाई,दूध,पच्चीस हजार रूपए,12-हरिओम पुत्र श्री गनपत राय निवासी पिलखुआ हापुड (गोयल स्वीटस निकट बस स्टैण्ड धौलाना हापुड),बूंदी का लडडू,पच्चीस हजार रूपए13-नप्रकाश पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मौ० आदर्शनगर गढ़मुक्तेश्वर
कुकिंग मिडियम (तपन ब्राण्ड),पच्चीस हजार रूपए,14- सचिन गुप्ता पुत्र श्री राम गुप्ता निवासी निकट जवाहर गंज मण्डी गढ़मुक्तेश्वर हापुड (श्री बालाजी ट्रेडर्स मेरठ रोड मण्डी जवाहर गंज गढ़मुक्तेश्वर हापुड),सरसो का तेल (खुला)पच्चीस हजार रूपए,15-
अहसान अली पुत्र उसमान अली निवासी ग्राम टोडलपुर डा० व थाना पनीर सिम्भावली हापुड (पनीर निर्माण इकाई) बीस हजार रूपए,16-जमीर पुत्र जमील निवासी ग्राम टोडलपुर डा० व थाना सिम्भावली हापुड (पनीर निर्माण इकाई),पनीर,बीस हजार रूपए,17-
अंकुर सिंघल पुत्र नरेन्द्र कुमार सिंघल निवासी म०न0-338, डा- हापुड, जनपद हापुड (सनराईज मल्टी स्टोर फ्रीगंज रोड हापुड)
चीनी,बीस हजार रूपए18-नईम अब्बासी पुत्र श्री यूसूफ निवासी अशोकनगर पिलखुआ हापुड, पाश्च्युराईज्ड फुल क्रीम मिल्क,पच्चीस हजार रूपए,19- इलियास पुत्र श्री ईशाक निवासी मौ० पीरबहाउद्दीन हापुड (नई आबादी हापुड स्थित मिठाई की दुकान),सफेद छैना का रसगुल्ला बीस हजार रूपए,20-अब्दुल्ला पुत्र श्री इरशाद निवासी ग्राम बदरखा गढ़मुक्तेश्वर हापुड (बदरखा स्थित परचून की दुकान),बेसन,पच्चीस हजार रूपए का अर्थदण्ड लगाया है।