हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बजरंगपुर स्थित बांके बिहारी मोटर्स वर्कशॉप में रविवार को चोरों ने धावा बोला जहां से चोर 40,000 की नकदी लेकर फरार हो गए। वर्कशॉप के संचालक नवनीत कंसल ने बताया कि रविवार को वर्कशॉप जब बंद थी तो चोर आए जो ताले तोड़कर भीतर दाखिल हुए और अलमारी से 25,000 तथा मंदिर के गल्ले से 15,000 रुपए चुरा लिए और फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
