तीस लीटर कच्ची शराब बरामद

0
153
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़,सीमन वि(ehapurnews.com):आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी हापुड़ एवं पुलिस अधीक्षक हापुड़ के निर्देशन में तथा जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के कुशल पर्यवेक्षण में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आशुतोष दुबे आबकारी निरीक्षक क्षेत्र गढ़मुक्तेश्वर मय आबकारी स्टाफ द्वारा सोमवार को विभिन्न मदिरा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।इसी क्रम में गढ़मुक्तेश्वर थानांतर्गत बलवापुर और ब्रजघाट के संदिग्ध स्थलों पर दबिश चेकिंग की गयी।इस दौरान टीम द्वारा बलवापुर के जंगलों में एक केन में 30 ली. कच्ची शराब की बरामदगी की गयी ,इसे कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया। इसी अनुक्रम में ब्रजघाट टोल प्लाजा पर विभिन्न संदिग्ध वाहनों की टीम द्वारा सघन चेकिंग की गयी।चेकिंग के दौरान अवैध शराब की बरामदगी नहीं हुई। जनपद में वैध मदिरा की विक्री में वृद्धि तथा अवैध मदिरा पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभियान आगे भी जारी रहेगा।

BUY 2 GET 1 PIZZA FREE @118 only: 8979755041, 7055225333