हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : हापुड़ की मोदीनगर रोड पर स्थित श्रीमती ब्रह्मा देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने मोदीनगर में आयोजित टारगेट शूटिंग प्रतियोगिता में बाजी मारी है. इस दौरान छात्राओं ने 21 गोल्ड मेडल, 5 सिल्वर, तीन ब्रोंज मेडल हासिल किए हैं. हापुड़ पहुंची छात्राओं का विद्यालय में स्वागत किया गया. कोच राजेश कुमार ने बताया कि मोदीनगर में 28 से 31 जनवरी तक फर्स्ट ऑन टारगेट शूटिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें छात्रा अदिति ने राइफ इवेंट की चैंपियन ऑफ चैंपियन प्रतियोगिता में चौथा और यशी शर्मा ने पांचवां स्थान हासिल किया. साथ ही छात्राओं ने 21 गोल्ड मेडल समेत कुल 29 पदक अपने नाम किए जिससे हापुड़ का प्रदेश में नाम रोशन हुआ. छात्राओं को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
Raymond से खरीदें शादी के कपड़ें, 20% तक छूट, 8791513811
