हापुड़ में 20 प्राणियों ने अमृत छका
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): सिख पंथ की सर्वोच्च संस्था शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के अध्यक्ष एडवोकेट सरदार हरजिंदर सिंह धामी के दिशा निर्देश में एवं धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी के सचिव सरदार बलविंदर सिंह कहालवां के प्रबंध में 14 जनवरी 25 को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार तहसील चौपला हापुड़ में उत्तर प्रदेश सिख मिशन हापुड़ द्वारा महान अमृत संचार किया गया। जिसमें 20 प्राणी अमृत छक कर खालसा पंथ के मेंबर बने। अमृत छकने वाले प्राणियों को धर्म प्रचार कमेटी श्री अमृतसर साहिब जी की तरफ से यूपी सिख मिशन हापुड़ द्वारा फ्री ककार उपलब्ध करवाए गए।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069
