पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल

0
378
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


पुलिस मुठभेड़ में 15 हजार का इनामी बदमाश घायल

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त रुप से शनिवार की शाम को बाइक सवार दो बदमाशों के सशस्त्र मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान 15 हजार रुपए का एक इनामी बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरा बदमाश मौका देखकर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि शनिवार की शाम 5 बजे के करीब धौलाना पुलिस व एसओजी की टीम देहरा की झाल पर चैकिंग कर रही थी कि पुलिस ने बाइक सवार दो बदमाशों को रुकने का इशारा किया, तो वे पुलिस पर फायर कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाई। गोली लगने से 15 हजार रुपए का इनामी बदमाश घायल हो गया। घालय बदमाश की पहचान जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना दादरी के आदर्श नगर निवासी आशु उर्फ आसमौहम्मद के रुप में की गई है। जो थाना धौलाना के एक लूट के प्रयास में वांछित था। घायल बदमाश का दूसरा साथी मौके से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। घायल बदमाश पर जनपद हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर में लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट के तहत एक दर्जन मुकदमें दर्ज है।

For SALE and Purchase of Agriculture/Industrial Land: Call @ 7037903700

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here