VIDEO: टायर फटने की वजह से सड़क पर पलटी पिकअप

0
49
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के गांव अठसैनी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर टायर फटने की वजह से एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई। राहत की बात यह रही इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि पिकअप में भरा फर्नीचर का सामान सड़क पर बिखर गया। हादसे की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े और चालक को बाहर निकाला जो पूरी तरह सुरक्षित है।
मामला शनिवार की शाम का है जब हापुड़ से मुरादाबाद जा रही फर्नीचर के सामान से लदी एक पिकअप जैसे ही गांव अठसैनी के पास पहुंची तो टायर फटने की वजह से वह राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर पलट गई। टायर फटने के दौरान पिकअप गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। पिकअप के चालक सलमुद्दीन ने बताया कि सामान हापुड़ से मुरादाबाद जा रहा था।
आस-पास मौजूद लोग तुरंत पिकअप की ओर दौड़े और उसमें सवार चालक को बाहर निकाला। इस दौरान पिकअप क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि किसी को चोट नहीं आई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here