प्लाट बेचने के नाम पर 12.10 लाख रुपए हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कॉलोनी निवासी कमल कांत सिंह ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर प्लाट बेचने के नाम पर 12 लाख 10 हजार रुपए हड़प लिए।
कमलकांत ने बताया कि उन्होंने विनोद सागर निवासी मोहल्ला हर्ष विहार चमरी रोड व प्रमोद वर्मा निवासी मोहल्ला कवि नगर से मोहल्ला जसरूप नगर में 108 वर्ग गज के प्लाट का इकरारनामा 100 रुपए के स्टाम्प पेपर पर किया था। जसरूप नगर में प्लॉट देने के नाम पर आरोपियों ने उनसे 12.10 लाख रुपए हड़प लिए। जब 19 दिसंबर 2024 को बैनामा कराने व रुपए मांगने मोदीनगर रोड कार्यालय पर पहुंचे तो आरोपी प्रमोद वर्मा, गौरव सागर व पांच अज्ञात व्यक्तियों ने गाली गलौज कर उन्हें जमकर पीटा। इसके बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर विनोद सागर, गौरव सागर, प्रमोद वर्मा व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
घुटनों के दर्द, स्लिप डिस्क से परेशान तो आधुनिक मशीनों द्वारा कराएं फिजियोथैरेपी: 7417230216

