हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): परिवहन निगम की ऐसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। सर्दी के मौसम को देखते हुए निगम ने ऐसी बसों के किराए में 10 फ़ीसदी की कटौती की है। सर्दियों के मौसम में किराए में कटौती की है।
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/11/dr.lal-pathlab-1.jpeg)
हापुड़ डिपो की दो बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। हापुड़ रोडवेज डिपो से मुरादाबाद के लिए दो एसी 3/2 सीटर बसों का संचालन होता है। सर्दी के मौसम में ऐसी बसों में यात्रियों की संख्या कम होने लगी है जिससे राजस्व पर प्रभाव पड़ रहा था। उसके चलते ऐसी बसों के किराए में कटौती की गई है।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/11/jms-school-08-nov-2024.jpeg)
![](https://ehapurnews.com/wp-content/uploads/2024/12/yogesh-chandi-mandir.jpeg)