हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली संगम एक्सप्रेस ट्रेन और सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। जनवरी 2025 में प्रयागराज में शुरू होने वाले कुंभ मेले के लिए रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में पहुंचने के लिए कोई परेशानी ना हो ऐसे में रेलवे ने कदम उठाए हैं जिसके मद्देनजर संगम एक्सप्रेस में तीन और सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा। मेरठ से प्रयागराज के बीच रोजाना संगम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होता है। 13 जनवरी को प्रथम शाही स्नान है। इस ट्रेन में एक स्लीपर और सामान्य के 19 कोच हैं। कुंभ मेले को लेकर इस ट्रेन में तीन अतिरिक्त कोच लगाकर संचालन किया जाएगा। सूबेदारगंज सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त कोच लगेगा।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545