
गांव में 1.04 करोड़ से होगा नालों का निर्माण, तालाब का सुंदरीकरण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में खंड विकास कार्यालय द्वारा विभिन्न गांवों में 1.04 करोड़ों रुपए से नालों का निर्माण, तालाब व स्कूल आदि का सुंदरीकरण कराया जाएगा जिसको लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। बीडीओ श्रुति सिंह ने बताया कि दिसंबर में निर्माण कार्य शुरू होंगे।
हापुड़। खंड विकास कार्यालय द्वारा 1.04 करोड़ रुपये से गांवों में नालों का निर्माण और तालाब व स्कूल आदि का सुंदरीकरण कराया जाएगा। इसमें तीन लाख रुपये से गांव नूरपुर में नाली निर्माण, 9.9 लाख से गांव खड़खड़ी में ट्रांसफार्मर से तालाब की ओर नाला निर्माण, 4.4 लाख से गांव अमीरपुर नंगौला में रेलवे अंडरपास से ट्यूबवेल की ओर अवशेष नाला निर्माण, 9.9 लाख से गांव बड़ौदा हिंदवान में राज प्रजापति के मकान से नाले की ओर नाला निर्माण, 9.8 लाख से गांव कांवी में हुक्म सिंह के खेत से गंदे नाले तक नाला निर्माण कराया जाएगा। वहीं, 9.9 लाख से गांव गिरधरपुर तुमरैल में परशुराम चौक से तालाब की ओर नाला निर्माण, 1.53 लख से गांव लुखराड़ा में कन्छिद के मकान से शमशान वाले रास्ते की ओर नाला निर्माण, 9.9 लाख से गांव सादिकपुर में वाल्मीकि बस्ती से मैन रोड तक नाला निर्माण, 6.7 लाख से गांव श्यामपुर में कूढे सिंह के खेत से विजय सचिन के खेत तक नाला निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ 9.9 लाख से गांव भीकनपुर में तालाब का जीर्णोद्धार, 9.9 लाख से गांव मुशर्रफपुर झंडा में स्कूल का निर्माण व जीर्णोद्धार, 9.9 लाख से विकास खंड कार्यालय में स्थित मीटिंग हॉल के सुंदरीकरण और 9.9 लाख से विकास खंड परिसर में विभिन्न क्वार्टरों और कार्यालय के सुंदरीकरण के कार्य होंगे।

























