हिन्दी मनीषियों को कुसुम सम्मान

0
197
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन/अशोक तोमर(ehapurnews.com ):लायनेस क्लब हापुड़ सेंट्रल के तत्वावधान में यहां स्वर्गाश्रम रोड स्थित शीतला माता के मंदिर में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।
समारोह की अध्यक्षता नीरा अग्रवाल ने की तथा संचालन डा आराधना बाजपेई ने किया।
इस अवसर पर हिंदी प्रोत्साहन समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा अनिल बाजपेई, ए. के .पी. इंटर कॉलेज की हिंदी प्रवक्ता मुक्ता शर्मा,डा जाकिर हुसैन कॉलेज की प्रवक्ता डा मीनू वर्मा को ‘ ‘हिंदी कुसुम सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
डा अनिल बाजपेई डा मीनू वर्मा एवम् मुक्ता शर्मा कहा कि यह सम्मान उनके द्वारा हिंदी साहित्य में दिए जा रहे योगदान के लिए दिया गया है।
अध्यक्ष नीरा अग्रवाल एवम् सचिव दीपशिखा गर्ग ने कहा कि हिंदी जन- जन की भाषा है।
डा आराधना बाजपेई ने कहा कि हिंदी हमारी आत्मा है प्राण है।यह जनमानस की भाषा है।
सुनीता शर्मा एवम् अनीता गुप्ता ने कहा कि हिंदी हमारी मां है हमें मातृभाषा को सम्मान देना चाहिए।
डा अनिल बाजपेई ने कहा कि यह भारतेन्दु हरिश्चंद,प्रताप नारायण मिश्र,मुंशी प्रेमचंद एवम् रामधारी सिंह दिनकर की भाषा है।इस देश में सूर कबीर तुलसी जायसी, केशव एवम् बिहारी जैसे गुलाब पुष्पित तथा पल्लवित होते हैं। डा मीनू वर्मा ने कहा कि जो आत्मीयता हिंदी में है वो अन्य किसी भाषा में नहीं है।