सूर्य नमस्कार शिविर में शामिल हुए हजारों लोग

0
180
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन: क्रीड़ा भारती जनपद हापुड़ के तत्वावधान में संचालित सूर्य नमस्कार पखवाड़े में बालक व बालिकाओं तथा महिलाओं व पुरुषों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। सूर्य नमस्कार में सम्मलित हजारों लोगों ने करीब 63 हजार सूर्य नमस्कार लगाए। 
        क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के संयोजक डा.विकास अग्रवाल ने शनिवार को यहां कहा कि संगठन की अगुवाई में शहर तथा गांव के विभिन्न विद्यालयों, आवासीय पार्क आदि स्थानों पर सूर्य नमस्कार शिविर लगाए गए। इन शिविरों में लोगों को नियमित सूर्य नमस्कार लगाने के लिए संकल्पित किया गया। क्रीड़ा से निर्माण चरित्र का और चरित्र से निर्माण राष्ट्र का होता है। सूर्य नमस्कार से मनुष्य स्वस्थ रहता है और रोग पास नहीं फटकते। इस अवसर पर क्रीडा भारती महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष व सूर्य नमस्कार प्रभारी प्रीति त्यागी,छमा शर्मा, रोहन आर्य, रेनू सैनी, सोनिया अग्रवाल, पूनम गोयल, पायल, बीनू त्यागी, डा.रश्मि शर्मा, मनप्रीत खेरा आदि उपस्थित थे।
हापुड़ में बालिकाएं सूर्य नमस्कार करते हुए। (छाया:सीमन)