नवरात्रों पर श्रद्धालु चौखट पर माथा टेक लौट गए

0
173
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (पंजाब केसरी): नवरात्रों के प्रथम दिन श्रद्धालु लॉकडाउन के कारण मंदिरों के कपाट बंद होने से मां दुर्गा के दर्शन तो नहीं कर सके, परन्तु बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने मां चंडी मंदिर पहुंच कर चौखट पर ही माथा टेका और घरों को लौट गए।

नवरात्रों के प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व ही श्रद्धालुओं ने फल, चुन्नी, नारियल, मखाने आदि व्रत सामग्री को क्रय कर लिया और देर रात तक दुकानों पर भीड़ रही। बुधवार को भोर होते ही महिलाएं व पुरुष पूजन सामग्री के साथ मां पथवारी, मां चंडी मंदिर, श्री मंशा देवी मंदिर, श्री देवी मंदिर को घरों से निकल पड़े। श्रद्धालुओं ने मंदिर पहुंच कर देखा कि मंदिर कपाट बंद है। पूछनेपर पता चला कि लॉकडाउन के कारण मंदिर के कपाट बंद है, तो श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी। श्रद्धालु मंदिर की चौखट पर माथा टेककर वापस लौट गए।