कोरोना गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित किया 

0
369
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़,सीमन(ehapurnews.com) : जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के 8 माध्यमिक विद्यालयों में 589 शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थियों का कोविड-19 रैपिड टेस्ट किए गए जिनमें से गढ़मुक्तेश्वर एवं धौलाना में एक- एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए ,।दोनों कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जानकारी दी गई कि प्रतिदिन विद्यालयों में कोविड-19 रैपिड टेस्टिंग की जा रही है ।उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्य को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय में आने वाले सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनकर ही विद्यालय आएंगे इसका कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को यह भी निर्देश दिए कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी की गई है उनका अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। इसी क्रम में सहायक परिवहन अधिकारी रोडवेज द्वारा कोविड-19 के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क का प्रयोग करने हेतु बस स्टेशन के वर्कशॉप का निरीक्षण किया गया। साथ ही चालको एवं परिचालकों की काउंसलिंग की गई। बस स्टेशन पर स्थापित थर्मल स्कैनिंग का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि बस स्टेशन के माध्यम से जो भी बसें संचालित की जा रही है उन सभी बसों को सैनिटाइज करने के उपरांत ही निर्धारित मार्गो पर संचालित किया जा रहा है। उनके द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत दीवान पब्लिक स्कूल में कार्यशाला भी आयोजित की गई। कार्यशाला में छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु बस स्टेशन पर संचालित लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है