हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ पुलिस ने एक सटोरिए को गिफ्तार किया है, जबकि पुलिस अन्य सटोरियों की तलाश में जुटी है,
पुलिस ने बताया कि एक सूचना पर पुलिस ने गुल्ली तिराहा पर सट्टे के एक ठिकाने पर छापा मारा तो भगदड़ मच गई। पुलिस ने सट्टे के ठिकाने से खाई मौहल्ला के सैंकी को पकड़ लिया। पुलिस ने मौके से पर्ची सट्टा, पैंसिल, गत्ता व 24 सौ रुपए नकद बरामद किए है।
इसके अतिरिक्त पुलिस कलैक्टर गंज में जुए के अड्डे से फरार नौ जुआरियों की भी पुलिस तलाश कर रही है।
IPL Fans के लिए खुशखबरी SHREE RATHNAM ने मैच देखने के लिए लगाया प्रोजेक्टर: अभी टेबल बुक करने के लिए कॉल करें: 8810077771, 8810177771.
