आलू में तेजी का रुख

0
1800
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314




हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ मंडी में पंजाब का नया आलू आने लगा है और नए व पुराना आलू हापुड़ में फूटकर में 40-50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। पुराने आलू के स्टाक शून्य की ओर है। किसान आंदोलन का प्रभाव आलू के कारोबार पर पडऩे की सम्भावना है।
पंजाब से नए आलू के सैकड़ों ट्रक रोजाना दिल्ली मंडी पहुंच रहे है,जहां हापुड़ व अन्य मंडियों में नया आलू भेजा जा रहा है। नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान आंदोलन का फिलहाल आलू आपूर्ति नहीं पड़ा है। यदि किसानों का आंदोलन लम्बा खींचता है और जगह-जगह सीमाएं सील होंगी,तो यह बात निश्चित है कि किसान आंदोलन से नए आलू की आपूर्ति बाधित होगी।
जब डिमांड व सप्लाई में अंतर आ जाएगा तब भाव तेज हो जाते है। यदि किसान आंदोलन लम्बा खींचता है तो आलू की आपूर्ति बाधित हो सकती है जिस कारण आलू के भाव भड़केंगे। आंदोलित किसानों द्वारा बिना शर्त बातचीत के प्रस्ताव को दूसरी ओर ठुकरा दिया है।