हिन्दी दिवस मनाया

0
228
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ): कम्पोजिट विद्यालय दौयमी हापुड़ में सोमवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य दिलशाद अली ने की। कार्यक्रम का संचालन करते हुए हिंदी अध्यापिका श्रीमती रश्मि मित्तल ने बताया कि 14 सितम्बर 1949 के दिन हिन्दी को राजभाषा घोषित किया गया, तभी से यह दिन हिन्दी दिवस के रुप में मनाया जाता है। रश्मि मित्तल ने बताया कि उनके निर्देशानुसार विद्यालय के कुछ बच्चों ने आनलाइन ग्रुप में व कुछ बच्चों के द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मास्क लगाकर स्कूल में स्वलिखित कविता उपलब्ध करायी गयी। प्रतिभागी बच्चे विवेक, लखन, विनिता, रितिका , प्रियांशी, अंश, जैद और ज़ुबैर हैं
बच्चों की प्रस्तुति एवं भाषायी अभिव्यक्ति की सभी ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में श्यामपट्ट सज्जा में रानी चाहल का विशेष योगदान रहा।अन्त में प्र.अ. दिलशाद अली ने हिन्दी भाषा के प्रयोग पर जोर देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम में दिलशाद अली, रश्मि मित्तल,मीनू वर्मा, रानी चाहल उपस्थित रही।

ये भी पढ़ें: चीनी, दाल समेत किराने का सामान मंगाना हुआ आसान, डाउनलोड करें Listailer App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here