हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के रेलवे पार्क को संचालित करने वाली समिति गुड मॉर्निंग ग्रुप के वरिष्ठ सदस्यों व पदाधिकारियों ने रेलवे पार्क को संचालित करने के लिए अध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार डावर व सचिव पद पर सत्येंद्र गौड़ एडवोकेट को निर्विरोध चुना गया। पार्क में ग्रुप के सदस्यों द्वारा संजय डावर व सत्येंद्र गौड़ को माला पहनाकर उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया गया। अध्यक्ष पद पर चुने गए संजय डावर ने पार्क में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह रेलवे पार्क हापुड़ नगर की एक अनमोल धरोहर है, जिसमें नगरवासियों का तन मन धन से सहयोग करना चाहिए, आप सब के सहयोग के बिना यह कार्य संभव नहीं हो पाएगा। आने वाले समय में सभी सदस्यों व शहरवासियों द्वारा एक बार फिर से रेलवे पार्क में सफाई अभियान व पौधारोपण शीघ्र से शीघ्र किया जाएगा। सचिव सत्येंद्र गौड एडवोकेट ने संबोधित करते हुए कहा कि यह पार्क भारतीय रेलवे के अधीन है हम लोग रेलवे से सहयोग लेने का अधिक से अधिक प्रयास करेंगे। रेलवे के अधिकारियों ने हमें आश्वासन भी दिया है कि जो संभव सहायता हमारी तरफ से होगी वह रेलवे पार्क को अवश्य देंगे। नई समिति का स्वागत करने वालों में उत्तर भारतीय रेलवे मंडल दिल्ली सरकार के सदस्य प्रवीण सेठी, सभासद शशि मुंजाल, सभासद योगेंद्र पंडित, रामनारायण जिंदल, धर्मपाल बाटला श्याम सुंदर गर्ग लोकेश कुमार छावनी वाले आनंद त्यागी राजकिशोर विनोद सेठी पुष्कर शर्मा यशपाल तनेजा गौरव गोयल चंडी प्रसाद रोमी सूरी सरजीत सिंह चावला निम्मी गुप्ता आशीष चौधरी अन्ना जी अजय नारायण त्यागी विनोद कंसल संजीव शर्मा राकेश गुप्ता बैंक वाले बिल्लू शर्मा बैनामा लेखक विजय शंकर शर्मा जीएम शर्मा आदि अनेक पदाधिकारी व ग्रुप के सदस्य सम्मिलित थे।
शॉपिंग पर पाएं 500/- तक का डिस्काउंट. कॉल करें: 9897097497