VIDEO: मां चंडी पालकी सेवा के सेवकों ने मां चंडी का पूजन कर आशार्वाद लिया

0
640
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): मां आद्या शक्ति श्री चंडी जी पालकी सेवा समिति हापुड़ ने मां दुर्गा नवमी पर मां चंडी व मां काली का पूजन कर मां से देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने की विनती की। मां चंडी मंदिर के पुजारी मुन्ना लाल ने समिति के सदस्यों को आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर समिति के संस्थापक रवींद्र जिंदल पोपट, अखिल कुमार, ट्विंकल, संजय बिस्कुट वाले, मनु, शिवम, देवेश, नवीन आनंद, जय भगवान शर्मा आदि उपस्थित थे। मां भक्तों ने परिसर में भंडारे का आयोजन किया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर मां के प्रति अटूट आस्था व्यक्त की। परिसर में मां काली ने शक्ति प्रदर्शन किया।

मूंजी व्यापार व गुड़ व्यापार के कमीशन एजेन्ट से संपर्क करें: 9259066439, 9012655523

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here