
गंगा स्नान के दौरान युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में लगे कार्तिक पूर्णिमा मेले में गंगा स्नान के दौरान गहरे जल में जाने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत के पश्चात युवक को बाहर निकाला जिसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
32 वर्षीय अमित पुत्र सुभाष निवासी रोहटा मेरठ, रविवार की शाम गंगा घाट नंबर एक पर स्नान कर रहा था। वह तीन दिन पहले परिवार के साथ गंगा मेला देखने और स्नान करने के लिए तीर्थ नगरी आया था। रविवार की शाम अपने दोस्तों नवनीत, रूजिन और गोलू के साथ गंगा तट पर पहुंचा। इस दौरान अमित ने गंगा में छलांग लगाई और पानी में डूबने लगा। उसने काफी प्रयास किया लेकिन बाहर नहीं निकला पाया।
साथियों ने गोताखोरों की मदद से अमित को बाहर निकाला और मेला अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे गढ़ सीएचसी रेफर कर दिया जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
हापुड़: सेठी हैंडलूम से होलसेल दामों पर खरीदे पर्दे, कंबल और भी बहुत कुछ: 7200060012

























