योगी की पुलिस ने स्वयंभू भाजपा नेता की हैंकड़ी निकाली

0
48








योगी की पुलिस ने स्वयंभू भाजपा नेता की हैंकड़ी निकाली

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भारतीय जनता पार्टी का स्वयं को बड़ा नेता बताने और लग्जरी गाड़ी पर भाजपा का झंडा लगा कर हेकड़ी करने वाले प्रोपर्टी के धंधेबाज को योगी की पुलिस के सामने सिटिपिट्टी गुम हो गई। योगी की पुलिस ने प्रोपर्टी के धंधेबाज को गाड़ी चालक सहित धर दबोचा। पुलिस ने 2 तमंचे, 2 कारतूस, मोबाइल तथा लग्जरी गाड़ी बरामद की है। यह पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर का है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर के राजीव नगर निवासी संजीव यादव के विरुध्द पुलिस को डराने-धमकाने की शिकायत मिल रही थी, हाल ही में उसने गढ़‌मुक्तेश्वर के एक मोबाइल विक्रेता राहुल शर्मा से डेढ़ लाख रुपये का मोबाइल लेकर एक हजार रुपए थे और शेष धनराशि के लिए मोबाइल विक्रेता को डरा धमका रहा था।

मोबाइल विक्रेता राहुल शर्मा ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि आरोपी संजीव यादव के पास कई बड़ी गाड़ी है और वह बाउंसर लेकर चलता है, साथ ही गाड़ी में अवैध असलाह भी रखता है। इस सूचना के बाद योगी की पुलिस एक्टिव हो गई।

गढ़‌मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की फोर्चूनर गाड़ी को जोच के लिए रोका। पुलिस ने गाड़ी में सवार संजीव यादव व उसके चालक असलम अमरोहा निवासी को एक-एक तमंचे व कारतूस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने गाड़ी को भी सीज कर दिया। पुलिस को संजीव ने ही जानकारी दी थी कि वह प्रोपर्टी डिलींग का काम करते हैं और प्रोपर्टी के कारोबार में साम, दाम, दंड, भेद सभी काम करने पड़ते है, इसलिए हम तमंचा रखते हैं।

स्वयं भू भाजपा नेता के योगी पुलिस द्वारा पकड़े जाने की खबर सोशल मीडिया पर दौड़ने लगी तो भाजपा हापुड़ के जिलाध्यस नरेश तोमर ने एक बयान जारी कर कहा कि संजीव कुमार कभी भी भाजपा का सदस्य नहीं रहा और न ही उसने भाजपा के कार्यक्रमों में भाग लिया है।

लिवगार्ड की दमदार बैटरी खरीदने के लिए संपर्क करें: 6396202244






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here