हापुड से शिवभक्तों जत्था केदारनाथ के जलाभिषेक हेतु रवाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तराखंड के केदारनाथ के जलाभिषेक हेतु हापुड के शिव भक्तो का एक जत्था शनिवार को रवाना हो गया। आज बुलंदशहर रोड स्थित श्री मां मंशा देवी मंदिर से हर बर्षो की भांति इस वर्ष भी सावन मास के पावन पर्व के अवसर पर बाबा केदारनाथ का जल अभिषेक करने के लिए शिवभक्तों का जत्था महेश तोमर के नेतृत्व मे श्री मंशा देवी मंदिर से गंगोत्री (गोमुख) के लिए रवाना हुआ । शिव भक्तों का जत्था गोमुख (गंगोत्री) से गंगाजल भरकर सावन मास के पावन पर्व पर बाबा केदारनाथ का जल अभिषेक करेंगे। इसके पश्चात हरिद्वार से गंगाजल लेकर हापुड़ शिवालय में शिवभक्तों द्वारा जल अभिषेक किया जाएगा। शिव भक्तों का जत्था मंदिर प्रांगण से निकलने वक्त भोले के जयकारे लगा रहे थे। भोले के जयकारों से मंदिर प्रांगण भक्तिमय हो गया । शिव भक्तों के जत्थे में महेश तोमर, सुनील शर्मा, मनीष कंसल, पिंटू चौधरी, बबलू तोमर, तरुण तोमर, सोनू सैनी, राहुल कुमार, आयुष तोमर आदि शिव भक्त आज मंदिर प्रांगण से रवाना हुए ।
जुगल बैकरी से खरीदें बेकरी बिस्कुट, केक, पेस्ट्री, मिल्क ब्रेड, बर्गर, कुलचे आदि: 9897892601
